क्रिकेट

Ind Vs Nz: टीम इंडिया ने जीता दूसरा टी 20, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल

लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से मात देते हुए तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. कीवी टीम ने दूसरे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए थे.

वहीं टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 19.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया.

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों के सामने किसी कीवी बल्लेबाजी की एक न चली. कप्तान मिचेल सेंटनर ने नाबाद रहते हुए 19 रन बनाए और टीम के टॉप स्कोर्र रहे. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने दो विकेट, जबकि हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट चटकाए.

इससे पहले, मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. भारत ने प्लेइंग इलेवन में उमरान मलिक की जगह युजवेंद्र चहल को शामिल किया है, जबकि कीवी टीम पिछले मैच की टीम के साथ मैदान पर उतर रही है. तीन मैचों की सीरीज में पहला टी20 जीतकर न्यूजीलैंड 1-0 से आगे चल रही है.

दोनों देशों की प्लेइंग XI इस प्रकार हैं:

न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, डेवोन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरेल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल , ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी, ब्लैक टिकनर

भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

Exit mobile version