चौथे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत लिया. जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. टीम इंडिया की ओर से शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल ने दमदार बल्लेबाजी की और छठे विकेट के लिए 72 रनों की पार्टनरशिप कर टीम इंडिया को जीत दिला दी. गिल 52 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं जुरेल ने 39 रनों की पारी खेली. एक समय टीम इंडिया के 5 विकेट 120 रन पर गिर गए थे.
लेकिन इसके बाद गिल और जुरेल ने मिलकर कमाल की पारी खेली और टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इससे पहले तीसरे दिन का जब खेल खत्म हुआ तो टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए 40 रन बना लिए थे. टीम इंडिया की टीम अपने घर पर यह लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही है. टेस्ट मैच की बात करें तो इंग्लैंड की दूसरी पारी केवल 145 रन पर सिमट गई थी.
अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान 5 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया था. इसके अलावा टीम इंडिया ने पहली पारी में 307 रन बनाए थे जिसमें ध्रुव जुरेल ने 90 रन बनाकर कमाल किया था. रांची टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहली पारी में इंग्लैंड ने 353 रन बनाए थे.
पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड ने टीम इंडिया पर 46 रन की बढ़त बनाई थी. बता दें कि बैजबॉल युग में पहली बार इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. यानी मैक्कुलम के कोच बनने के बाद पहली बार इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में हार मिली है.