Champion Trophy 2025: न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया बनीं चैंपियन, तीसरी बार जीती ट्रॉफी

टीम इंडिया ने लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीत ली है. टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में अजेय रहते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की ओर से रखे गए 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट पर जीत दर्ज कर ली.

टीम इंडिया ने 10 महीने पहले आईसीसी टी20 विश्व कप जीता था. तब भी रोहित ही कप्तान थे. रोहित और विराट की यह चौथी आईसीसी ट्रॉफी है. फाइनल में रोहित का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाकर टीम इंडिया की जीत की नींव रखी. इससे पहले टीम इंडिया ने 2002 में श्रीलंका के साथ ट्रॉफी साझा किया था जबकि 2013 में टीम इंडिया ने धोनी की कप्तानी में इस ट्रॉफी को अपने नाम की थी.

252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी कर भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. शुभमन गिल 50 गेंदों पर 30 रन बनाकरआउट हुए. उन्हें मिचेल सैंटनर ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच कराया. इसके बाद विराट कोहली आए लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके. कोहली दूसरी ही गेंद पर एलीबडब्ल्यू आउट हो गए. कप्तान रोहित शर्मा 83 गेंदों पर 76 रन बनाकर आउट हुए. श्रेयस अय्यर 48 रन बनाकर आउट हुए वहीं अक्षर पटेल ने 29 रन का योगदान दिया. हार्दिक पंड्या 18 रन बनाकर आउट हुए.

इससे पहले,स्पिनर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने हालात का फायदा उठाते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की. लेकिन डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने संयम के साथ अर्धशतक लगाते हुए न्यूजीलैंड ने 7 विकेट पर 251 रन बनाए. डेरिल मिचेल ने 101 गेंद में 63 रन बनाए जबकि ब्रेसवेल ने 40 गेंद में 53 रन जोड़े. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसके स्टार बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सके जिसके बाद इन दोनों ने पारी को संभाला. न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत करते हुए 10 ओवर में एक विकेट पर 69 रन बना लिए थे. छठे ही ओवर में गेंदबाजी के लिए आए वरुण ने विल यंग को पवेलियन भेजा. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने कलाई के स्पिनर कुलदीप को 11वें ओवर में गेंद सौंपी जिससे मैच का नक्शा ही बदल गया.

टीम इंडिया के चौतरफा स्पिन आक्रमण का कीवी टीम सामना नहीं कर सकी और अगली 81 गेंद में कोई चौका नहीं लगा. ग्लेन फिलिप्स ने कुलदीप को लांग आफ पर छक्का लगाकर इस दबदबे को तोड़ा. यदा कदा सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले कुलदीप और वरुण को पिच से काफी सहायता मिली. वहीं अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने रफ्तार के सहारे कीवी बल्लेबाजों को परेशान किया. भारतीय स्पिनरों ने 38 ओवर डाले और सिर्फ 144 रन दिए. वरुण ने फिलिल्स को आउट करके पांचवें विकेट की 57 रन की साझेदारी तोड़ी. फिलिप्स उनकी गुगली का शिकार हुए.

दूसरे छोर पर मिचेल इक्के दुक्के रन लेकर स्कोर को आगे बढाते रहे और 91 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 46वें ओवर में शमी को दो चौके लगा और ब्रेसवेल के साथ छठे विकेट के लिये 46 रन की साझेदारी भी की. शमी ने ही उन्हें पवेलियन भेजा और कवर्स में रोहित ने उनका कैच लपका. न्यूजीलैंड ने आखिरी पांच ओवरों में 50 रन बनाए.

मुख्य समाचार

अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, जानिए क्या कहा!

अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी...

Topics

More

    अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, जानिए क्या कहा!

    अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी...

    राशिफल 09-03-2025: आज इन राशियों पर बनी रहेगी सूर्य देव की कृपा

    मेष राशि:मेष राशि के जातकों पर आज सूर्य देव...

    Related Articles