मंगलवार को टीम इंडिया और श्रीलंका की टीमें कोलंबो में एशिया कप के सुपर 4 में आमने-सामने है. इस मुकाबले में भारतीय टीम टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी कर रही है.
वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल मैचों में 10 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. रोहित शर्मा ने 241 पारियों में 10 हजार रन बनाने का कारनामा किया है. रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 22वां रन बनाते ही इस खास मुकाम को हासिल कर लिया.
रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल मैचों में 10 हजार रनों का आंकड़ा छूने वाले तीसरे सबसे तेज बन गए हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में विराट कोहली टॉप पर हैं. विराट कोहली ने 205 पारियों में 10 हजार रनों का आंकड़ा छू लिया था.
इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन तेंदुलकर ने 259 पारियों में यह कारनामा किया था.