क्रिकेट

Ind Vs Zim: जिंबाब्वे का सूपड़ा साफ, तीसरे वनडे में टीम इंडिया की रोमांचक जीत

0
शुभमन गिल

हरारे|…. सोमवार को टीम इंडिया और ज़िम्बाब्वे के बीच हरारे स्पोर्टस क्लब में खेले जा रहे सीरीज़ के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 13 रनों से हरा दिया है.

जिम्बाब्वे की तरफ से शानदार शतकीय पारी खेलने वाले सिकंदर रजा ने पूरी कोशिश की लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.

290 का पीछा करते हुए जिंबाब्वे 276 रनों पर ऑल आउट हो गई. इससे पहले टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल ने 130 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. ये उनके वनडे करियर का पहला शतक रहा.

इसके अलावा ईशान किशन ने 50, शिखर धवन ने 40 और कप्तान के एल राहुल ने 30 रन की पारी खेली. ज़िम्बाब्वे की तरफ से ब्रैड इवान्स ने टीम इंडिया के पांच बल्लेबाजों के एल राहुल, शिखर धवन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा और शार्दुल ठाकुर को पैवेलियन का रास्ता दिखाया.

टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए. दीपक चाहर की वापसी हुई है तो वहीं आवेश खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज आज का मैच नहीं खेल रहे थे. टीम इंडिया ने सीरीज 3-0 से अपने नाम की.

Exit mobile version