Ind Vs ZIM-2ODI: टीम इंडिया ने जिंबाब्वे को पांच विकेट से हराया, राहुल ब्रिगेड ने सीरीज पर किया कब्जा

टीम इंडिया ने अपने गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन की बदौलत जिम्बाब्वे को सीरीज के दूसरे वनडे में 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली.

हरारे में शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शार्दुल ठाकुर की अगुआई में जिम्बाब्वे की पारी 38.1 ओवर में 161 रन पर समेट दी. इसके बाद लक्ष्य 25.4 ओवर में हासिल कर लिया लेकिन उसके 5 विकेट गिर गए.

पेसर शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट लिए जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन 43 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने इनोसेंट केइया की गेंद पर विजयी छक्का भी लगाया. सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबले इसी मैदान पर 22 अगस्त को खेला जाएगा.

जिम्बाब्वे से मिले 162 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए शिखर धवन और कप्तान केएल राहुल ओपनिंग को उतरे. टीम इंडिया को पहला झटका कप्तान केएल राहुल (1) के तौर पर लगा जिन्हें पारी के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर विक्टर न्याउची ने पवेलियन भेजा.

शिखर धवन ने फिर शुभमन गिल के साथ पारी को आगे बढ़ाया औरर दूसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े. धवन को 33 के निजी स्कोर पर तनाका चिवांगा ने इनोसेंट केइया के हाथों कैच करा दिया. धवन ने 21 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 33 रन बनाए.

ईशान किशन (6) कुछ खास नहीं कर सके और जोंगवे ने उन्हें बोल्ड कर टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 83 रन कर दिया. शुभमन गिल 33 रन बनाकर टीम के 97 के स्कोर पर पवेलियन लौटे जिन्हें जोंगवे की गेंद पर ब्रैड इवांस ने कैच किया. दीपक हुडा (25) को सिकंदर रजा ने बोल्ड किया और टीम इंडिया का 5वां विकेट 153 रन के स्कोर पर गिरा. दीपक ने 36 गेंदों पर 3 चौके लगाते हुए 25 रन बनाए. दीपक और विकेटकीपर संजू सैमसन ने 5वें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की.

मुख्य समाचार

IPL 2025: फिट होकर टीम में लौटे जसप्रीत बुमराह, RCB के खिलाफ मैच से हो सकते हैं बाहर

​मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह...

भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट-अप सी ब्रिज तैयार, पीएम मोदी इस दिन करेंगे उद्घाटन

साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के...

Topics

More

    IPL 2025: फिट होकर टीम में लौटे जसप्रीत बुमराह, RCB के खिलाफ मैच से हो सकते हैं बाहर

    ​मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह...

    ट्रंप के नए टैरिफ से वैश्विक बाजार धड़ाम, अर्थव्यवस्था में मंदी का खतरा

    ​अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित नए टैरिफ्स के...

    Related Articles