क्रिकेट

Ind Vs Eng 2nd ODI: रोहित का शतक, गिल-श्रेयस और अक्षर की शानदार पारी-इंग्लैंड को हराकर सीरीज में ली 2-0 की अजेय बढ़त

भारत ने कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ टीम इंडिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया. इसके अलावा शुभमन गिल 60 और श्रेयस अय्यर ने 44 रनों की पारी खेली. जबकि अक्षर पटेल 41 रनों का योगदान दिया. इंग्लैड के लिए जेमी ओवरटन ने 2 विकेट लिए. जबकि गस एटकिंसन, आदिल राशिद और लियाम लिविंगस्टोन को 1-1 सफलता मिली.

305 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई. रोहित शर्मा शुरुआत से आक्रामक रहे और उनका हिटमैन वाला अवतार देखने को मिला. रोहित ने गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की, लेकिन फिर जेमी ओवरटन ने गिल को पवेलियन भेजा. शुभमन गिल 52 गेंदों पर 69 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल रहा. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी विराट कोहली 5 रन बनाकर आउट हो गए.वो एकबार फिर बाहर की तरह जाती हुई गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. कोहली को आदिल रशिद ने चलता किया.

इसके बाद रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर भारत की पारी को 200 के पार पहुंचाया. इस दौरान रोहित शर्मा ने लंबे-लंबे छक्के लगाए और अपना 32वां वनडे शतक जड़. रोहित ने सिर्फ 76 गेंदों पर ही शतक पूरा कर लिया था. फिर छक्का लगाने के चक्कर में आउट हो गए. उन्हें लिविंगस्टन ने आदिल रशिद के हाथों कैच आउट कराया. रोहित शर्मा 90 गेंद पर 119 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के लगाए.

इसके बाद श्रेयस अय्यर एक अच्छी पारी खेलकर रनआउट हो गए. अय्यर 47 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली. वहीं केएल राहुल और हार्दिक पांड्या 10-10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं आखिरी में अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने भारत को शानदार जीत दिलाई. अक्षर 43 गेंद पर 4 चौकों की मदद से नाबाद 41 रन बनाए. जबकि जडेजा ने 11 रन बनाकर नाबाद रहे.

Exit mobile version