विशाखापट्टनम टेस्ट: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 106 रन से हराया, सीरीज में की बराबरी

विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में इंग्लैंड को चौथे दिन 107 रनों से हराया. टीम इंडिया ने पहली पारी में 396 रन और दूसरी पारी में 255 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 253 रन बनाए.

टीम दूसरी पारी में 292 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस तरह टीम इंडिया ने मैच जीत लिया. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट चटकाए. वहीं मुकेश कुमार, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली.

इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली ने सबसे बड़ी 73 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. इसके अलावा कोई भी इंग्लिश बैटर बड़ी पारी नहीं खेल सका, जिसके चलते उन्हें मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी.

टीम इंडिया ने मुकाबले में टॉस जीत जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और पहली पारी में 396 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने सबसे बड़ी 209 रनों की पारी खेली, जिसमें 19 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. हालांकि इसके अलावा को भी भारतीय बैटर बड़ी पार नहीं खेल सका.

फिर पहली पारी में बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड 253 रनों पर ही समिट गई. इसके बाद इंडिया ने दूसरी पारी में 255 रन बोर्ड पर लगाकर इंग्लिश टीम को 399 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे वो हासिल नहीं कर सके और हार का सामना करना पड़ा.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles