Ind Vs Aus 5th T20: आखिरी ओवर में अर्शदीप ने पलटा मैच का पासा, टीम इंडिया 4-1 से जीती सीरीज

टीम इंडिया ने पांचवें टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाने में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का अहम रोल रहा जिन्होंने आखिरी ओवर में 10 रन का बचाव करते हुए मेहमान टीम के जबड़े से जीत छीन ली.

टीम इंडिया का इस साल घर में यह आखिरी मैच था. अर्शदीप ने आखिरी ओवर में कातिलाना गेंदबाजी करते हुए मैच का पासा पलट दिया और टीम इंडिया को रोमांचक जीत दिला दी. टीम इंडिया अब साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी जहां उसे 3 टी20, 3 वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

रविवार को टीम इंडिया ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पांचवें टी20 में पहले बैटिंग करते हुए श्रेयस अय्यर के शानदार अर्धशतक की मदद से 8 विकेट पर 160 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 154 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. कंगारू टीम ने एक समय 19 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए थे. उसे आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रन चाहिए थे जबकि टीम इंडिया को 3 विकेट की तलाश थी.

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवर के लिए अर्शदीप को बुलाया. अर्शदीप के सामने थे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड. वेड 22 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि दूसरे छोर पर नाथन एलिस 3 रन बनाकर अपने कप्तान का साथ निभा रहे थे. अर्शदीप ने ओवर की पहली गेंद बाउंसर फेंकी, जिसे अंपायर वाइड भी नहीं दिया. वेड ने इस गेंद पर कोई रन नहीं लिया. अर्शदीप ने दूसरी गेंद डॉट फेंकी.

तीसरी गेंद पर वेड ने बड़ा शॉट खेला और वह बाउंड्री के नजदीक श्रेयस अय्यर के हाथों लपके गए. चौथी गेंद पर नए बल्लेबाज जेसन बेहरनडोर्फ ने एक रन लिया. 5वीं गेंद पर एलिस भी एक रन ही ले पाए. ऑस्ट्रेलिया को आखिरी गेंद पर 8 रन की जरूरत थी और अर्शदीप को सिर्फ एक लीगल गेंद फेंकनी थी. जेसन बेहरनडोर्फ सिर्फ एक रन ले पाए और भारत 6 रन से मुकाबला जीत गया.





मुख्य समाचार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार...

Topics

More

    Related Articles