पल्लेकेले में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच बारिश के कारण दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी जिसके कारण मैच को रद्द करने का फैसला ले लिया गया.
दोनों टीमों को एक-एक दिए गए. मैच रद्द होने के बाद प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान के 3 अंक हो गए हैं. जिसके कारण पाकिस्तानी टीम सुपर 4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.
बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 48.5 ओवर में 266 रन बनाए थे. पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट लिए. नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.
वहीं, टीम इंडिया की ओर से ईशान किशन ने 82 और हार्दिक पंड्या ने 87 रन की पारी खेली. वहीं, मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन शाहीन की घातक गेंदबाजी के आगे भारतीय टॉप आर्डर फ्लॉप रहा. भारतीय इलेवन में मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया गया है. वहीं श्रेयस अय्यर की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई थी.