T20 WC SL Vs Nz: न्यूजीलैंड का धमाकेदार खेल जारी, फिलिप्स के आतिशी शतक और कीवी गेंदबाजों के सामने श्रीलंका ढेर

सिडनी|…. आईसीसी टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड की धमाकेदार खेल जारी है. मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पीटने के बाद शनिवार को सिडनी में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ टीम ने दमदार जीत हासिल की.

पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन फिलिप्स के शानदार शतक के बाद दम पर न्यूजीलैंड ने 7 विकेट पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंका की टीम 102 रन के स्कोर पर ढेर हो गई.

श्रीलंका की टीम 168 रन का पीछा करने उतरी और अनुभवी टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ड की जोड़ी ने करारा प्रहार किया. शुरुआत साउदी ने पहले ओवर की पांचवें गेंद पर पथुम निसंका को आउट करते हुए किया इसके बाद बोल्ड का हमला हुआ.

एक के बाद एक उन्होंने तीन झटके दिए. कुसल मेंडिस 4 रन, धनंजय डीसिल्वा शून्य और चरित असालंका 4 रन बनाकर वापस लौटे. इसके बाद टीम वापसी ही नहीं कर पाई और लगातार विकेट गिरते चले गए. बोल्ट ने 13 रन देकर 4 विकेट चटकाए जबकि सैंटनर और सोढ़ी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड का शानदार प्रदर्शन जारी है. पिछले मैच में बारिश की वजह से मैच रद्द होने के बाद टीम श्रीलंका के खिलाफ उतरी. यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को शुरुआती झटके लगे लेकिन ग्लेन फिलिप्स और डैरेल मिचेल ने टीम को संभाल लिया. 15 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद दोनों ने स्कोर 99 रन तक पहुंचाया. मिचेल आउट हुए लेकिन फिलिप्स का हमला जारी रहा. टीम ने 167 रन का स्कोर खड़ा किया.

15 रन के स्कोर तक पर न्यूजीलैंड की टीम ने 3 विकेट गंवा दिए थे. फिन एलन और डेवोन कॉन्वे के आउट होने के बाद मैदान पर फिलिप्स ने कदम रखा. उनके आने के बाद केन विलियम्सन भी आउट हो गए. यहां से उन्होंने ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि धमाकेदार शतक जमाया दिया. 39 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से फिफ्टी बनाई, इसके बाद उन्होंने 61 गेंद पर 10 चौके और 4 छक्के की मदद से शतक भी पूरा कर लिया.








मुख्य समाचार

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

दिल्ली चुनाव में बीजेपी से मिले घाव! अब पंजाब में आप की मरहम लगाने की तैयारी

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछली अरविंद...

हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

    राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

    Related Articles