टीम इंडिया और जिंबाब्वे के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के मुकाबले में टीम इंडिया ने जिंबाब्वे को मेलबर्न के मैदान पर 71 रन से करारी शिकस्त देते हुए ग्रुप-2 की टेबल में शीर्ष पर जगह बना ली है.
इसके साथ ही ये भी तय हो गया कि सेमीफाइनल में टीम इडिया का मुकाबला इंग्लैंड से होगा और दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टक्कर होगी.
इस मुकाबले में दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए तूफानी अर्धशतक जड़ा जिससे टीम इंडिया ने रविवार को यहां जिंबाब्वे के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के अपने अंतिम मैच में पांच विकेट पर 186 रन बनाए.
सूर्यकुमार ने 24 गेंदों पर चार छक्कों और छह चौकों से नाबाद 61 रन की पारी खेली. सूर्यकुमार की तूफानी बल्लेबाजी से भारत ने अंतिम पांच ओवर में 79 रन जोड़े.