T20 WC-SA Vs Ned: नीदरलैंड्स ने बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को किया टूर्नामेंट से बाहर, टीम इंडिया सेमीफाइनल में

रविवार को एडिलेड में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स ने बड़ा उलटफेर किया. टूर्नामेंट के अपने अंतिम मुकाबले में नीदरलैंड्स साउथ अफ्रीका को 13 रन से हराया. हार के साथ साउथ अफ्रीका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. टीम इंडिया ने इसी के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. पाकिस्तान और बांग्लादेश का मुकाबला जारी है.

यह मैच जीतने वाली टीम ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनेगी. दोनों के 4-4 मैच में 4-4 अंक हैं. मैच में नीदरलैंड्स ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 158 रन का अच्छा स्कोर बनाया. कॉलिन एकरमैन ने 26 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 8 विकेट पर 145 रन ही बना सकी.

लक्ष्य क पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम ने 39 रन पर दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए. क्विंटन डिकॉक 13 और कप्तान टेंबा बावुमा सिर्फ 20 रन बना सके. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में पहला शतक लगाने वाले रिली रुसो भी कुछ कमाल नहीं कर सके. वे भी 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. एडेन मारक्रम और डेविड मिलर दोनों 17-17 रन बनाकर आउट हुए. टीम ने अपने 5 विकेट 112 रन पर खो दिए थे.

मिलर के आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन पर टीम का दारोमदार था. लेकिन वे भी कुछ कमाल नहीं कर सके. वे 18 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए. इसी के साथ टीम की उम्मीद भी खत्म हो गई. केशव महाराज 13 रन बनाकर आउट हुए. कैगिसो रबाडा 9 और एनरिक नॉर्किया 4 रन बनाकर नाबाद रहे. तेज गेंदबाज ब्रेंडन ग्लोवर ने 2 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट झटके. फ्रेड क्लासेन और बास डी लीड को 2-2 विकेट मिले.

इससे पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. नीदरलैंड्स ने बेहतरीन शुरुआत की. ओपनर बल्लेबाज स्टीफन मायबर्ग ने 37 और मैक्स ओ डाउड ने 29 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े. नंबर-3 पर उतरे टॉम कूपर ने 19 गेंद पर 35 रन बनाए.

अंत में एकरमैन ने बेहतरीन पारी खेलकर स्कोर को 150 रन के पार पहुंचाया. केशव महाराज ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए. रबाडा काफी महंगे रहे और 4 ओवर में 37 रन दिए. वहीं नॉर्किया ने 4 ओवर में 10 रन देकर एक विकेट लिया.








मुख्य समाचार

बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाए ये गंभीर आरोप

संसद में गुरुवार को हुए धक्का कांड पर आरोपों...

अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

Topics

More

    बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

    गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

    अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

    प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

    देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

    देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

    Related Articles