IPL 2025 SRH Vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत के साथ आगाज किया, राजस्थान को 44 रनों से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत के साथ आगाज किया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट पर 286 रन बनाया था. जवाब में RR की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 242 रन ही बना सकी. राजस्थान के लिए ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 70 रनों की पारी खेली. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सिमरजीत सिंह और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए. मोहम्मद शमी और जम्पा को 1-1 सफलता मिली.

287 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही. सिमरजीत सिंह ने एक ही ओवर में RR को 2 झटके दिए पहले उन्होंने यशस्वी जयसवाल को चलता किया. फिर रियान पराग को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जयसवाल एक रन और पराग 4 रन बनाए. इसके बाद नीतीश राणा को मोहम्मद शमी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. नीतीश 11 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने राजस्थान रॉयल्स की पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुए, लेकिन फिर संजू सैमसन को हर्षल पटेल ने पवेलियन भेजा. संजू ने 37 गेंद पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 66 रनों की पारी खेली. इसके बाद एडम जम्पा ने ध्रुव जुरेल को अपना शिकार बनाया. ध्रुव जुरेल 35 गेंद पर 70 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए. आखिरी में शिमरोन हेटमायर 23 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हुए. वहीं आखिरी में शुभम दुबे 11 गेंद पर 34 रनों की पारी खेल नाबाद लौटे. इस तरह RR की टीम 20 ओवर में 242 रन ही बना सकी.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 6 विकेट पर 286 रन बनाया. ईशान किशन ने ने 47 गेंदों पर 106 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए. ट्रेविड हेड 31 गेंद पर 67 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. जबकि हेनरिक क्लासेन ने 14 गेंद पर 34 रनों की पारी खेली. वहीं नीतीश रेड्डी 15 गेंद पर 30 रन और अभिषेक शर्मा ने 11 गेंद पर 24 रनों का योगदान दिया.

मुख्य समाचार

भुवनेश्वर: कांग्रेस के 12 विधायक सात दिन के लिए निलंबित, जानिए पूरा मामला

भुवनेश्वर| ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने मंगलवार को...

इन कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा 8वां वेतन आयोग

8वें वेतन आयोग के गठन को जब से केंद्र...

GT vs PBKS IPL 2025: जानिए कहां और कब देखें लाइव स्ट्रीमिंग, रोमांचक मुकाबला है तैयार

आईपीएल 2025 का रोमांचक मुकाबला गुजरात टाइटन्स (GT) और...

Topics

More

    भुवनेश्वर: कांग्रेस के 12 विधायक सात दिन के लिए निलंबित, जानिए पूरा मामला

    भुवनेश्वर| ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने मंगलवार को...

    चार धाम यात्राः सब कुछ अनुकूल, हर स्तर पर तैयारी तेज

    उत्तराखंड की चार धाम यात्रा के लिए हर स्तर...

    Related Articles