महिला एशिया कप 2024: फाइनल में श्रीलंका ने भारतीय गेंदबाजों को चटाई धूल, 8 विकेट से हराया

श्रीलंका ने महिला एशिया कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम को 8 विकेट से हरा दिया है. श्रीलंका को चैंपियन बनने के लिए 166 रन की आवश्यकता थी. भारतीय गेंदबाजों को धूल चटाते हुए श्रीलंकाई टीम ने 18.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीता. कविशा दिल्हारी ने पूजा वस्त्राकर को छक्का लगाते हुए श्रीलंका को चैंपियन बनाया.

श्रीलंका को चैंपियन बनाने में कप्तान चमारी अट्टापट्टू और हर्षिता समरविक्रमा की अहम भूमिका रही. चमारी अट्टापट्टू ने 43 गेंद में 9 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 61 रन की पारी खेली. वहीं हर्षिता ने 51 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के लगाते हुए नाबाद 69 रन बनाए. इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी हुई.

चमारी का विकेट गिरने के बाद कविशा दिल्हारी के साथ हर्षिता ने नाबाद 73 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की राह तक पहुंचाया. कविशा 16 गेंद में 30 रन बनाकर नाबाद रही. 18.4 ओवर में श्रीलंका ने 2 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीता.

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था लेकिन बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं रही थी. टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना ने सर्वाधिक 60 रन की पारी खेली थी. 47 गेंदों की पारी में उन्होंने 10 चौके लगाए. इसके अलावा जेमिमा ने 16 गेंद पर 29 और ऋचा घोष ने 14 गेंद पर 30 रन बनाए. भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन बनाए थे.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles