क्रिकेट

Ind Vs SL: एशिया कप में टीम इंडिया के हाथों से फिर फिसली जीत, श्रीलंका ने सुपर-फोर मुकाबला किया अपने नाम

0

टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 के सुपर-फोर राउंड का एक और मुकाबला गंवा दिया. टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से हार के बाद मंगलवार को श्रीलंका टीम से 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. टीम इंडिया ने 174 रन का टारगेट रखा, जिसे श्रीलंका ने 4 विकेट के नुकसान पर 1 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (7 गेंदों में 6) दूसरे ओवर में एलबीडब्ल्यू हो गए. उन्हें स्पिनर महीश थीक्षणा ने एलबीडब्ल्यू किया.

टीम इंडिया को दूसरा झटका विराट कोहली के रूप में लगा, जिन्हें दिलशान मदुशंका ने तीसरे ओवर में बोल्ड किया. पाकिस्तान के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले कोहली 4 गेंदें खेलने के बाद शून्य पर आउट हुए. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त अंदाज में मोर्चा संभाला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 97 रन की दममदार साझेदारी की.

रोहित और सूर्यकुमार की पार्टनरशिप को 13वें ओवर में चमिका करुणारत्ने ने तोड़ा. करुणारत्ने ने रोहित को पाथुम निसानका के हाथों लपकवाया. भारतीय कप्तान ने 41 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की बदौल 72 रन की पारी खेली. सूर्यकुमार 15वें ओवर में दासुन शनाका का शिकार बने. उन्होंने थीक्षणा को कैच थमाया. सूर्यकुमार ने 29 गेंदों में 34 रन जुटाए. उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 1 छक्का लगाया.

वहीं, हार्दिक पांड्या (13 गेंदों में 17) कुछ खास नहीं कर पाए. उन्हें 18वें ओवर में शनाका ने निसानका को कैच कराया. मदुशंका ने 19वें ओवर में दो विकेट चटकाए. उन्होंने दीपक हुड्डा (4 गेंदों में 3) को पहली गेंद पर बोल्ड किया जबकि ऋषभ पंत (13 गेंदों में 17) को निसानका के हाथों लपकवाया. भुवनेश्वर कुमार (0) को करुणारत्ने ने 20वें ओवर में बोल्ड किया. रविचंद्रन अश्विन 15 और अर्शदीप सिंह 1 रन बनाकर नाबाद रहे.










NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version