Sl Vs Eng: श्रीलंका ने आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर बचाई लाज, पथुम निसांका की नाबाद शतकीय पारी

श्रीलंका ने इंग्लैंड में 10 साल बाद टेस्ट मैच जीत लिया है. टीम ने सोमवार को द ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया. श्रीलंका के लिए पहली पारी में फिफ्टी लगाने वाले पाथुम निसांका ने दूसरी पारी में शतक लगाया. टीम से लहिरु कुमार ने 2 पारियों में 6 विकेट लिए.

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 325 रन बनाए. श्रीलंका पहली पारी में 263 रन ही बना सका और टीम 62 रन से पीछे रही. दूसरी पारी में इंग्लैंड 156 रन बनाकर सिमट गया और श्रीलंका को 219 रन का टारगेट मिला. श्रीलंका ने चौथे दिन 2 विकेट खोकर 40.3 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया.

2014 में जीता था आखिरी टेस्ट श्रीलंका ने आखिरी बार 2014 में लीड्स में इंग्लैंड को टेस्ट हराया था. तब टीम ने सीरीज भी 1-0 से जीती थी. लेकिन इस बार एक टेस्ट जीतकर भी श्रीलंका ने 3 मुकाबलों की सीरीज 2-1 के अंतर से गंवा दी. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 5 विकेट और दूसरा टेस्ट 190 रन से जीता था.

चौथे दिन एक ही विकेट गंवाया श्रीलंका ने चौथे दिन के पहले सेशन में 94/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. निसांका ने 53 और कुसल मेंडिस ने 30 रन के स्कोर से पारी आगे बढ़ाई. मेंडिस कुछ देर बाद ही गस एटकिंसन का शिकार हो गए. उन्होंने 37 बॉल पर 39 रन बनाए.

108 रन के स्कोर पर श्रीलंका ने दूसरा विकेट गंवाया. यहां से निसांका ने एंजलो मैथ्यूज के साथ पारी संभाल ली. मैथ्यूज ने संभलकर बैटिंग की, लेकिन निसांका ने 100 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट मैंटेन किया. उन्होंने 107 बॉल पर अपनी सेंचुरी पूरी कर ली.

सेंचुरी लगाने के बाद निसांका ने ओली स्टोन को 2 सिक्स लगा दिए. उन्होंने मैथ्यूज के साथ तीसरे विकेट के लिए 111 रन की नॉटआउट पार्टनरशिप की और टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी. श्रीलंका ने 219 रन का टारगेट 40.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. निसांका 127 और मैथ्यूज 32 रन बनाकर नॉटआउट रहे. निसांका ने अपनी पारी में 13 चौके और 2 छक्के लगाए.


मुख्य समाचार

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

Topics

More

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्या मिला

    महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच...

    Related Articles