बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत ने पहले टी20 मैच में शानदार जीत हासिल की है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 132 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने 12.5 ओवर में ही 3 विकेट पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 79 रनों की तूफानी पारी खेली. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट चटकाए. जबकि आदिल रशिद को एक सफलता मिली.
133 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने आए. दोनों ने भारत को विस्फोटक शुरुआत दिलाई है. संजू सैमसन ने पारी के दूसरे ओवर में 22 रन बटोरे. फिर जोफ्रा आर्चर ने संजू सैमसन को आउट किया. सैमसन 20 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद इसी ओवर में आर्चर भारत को दूसरा झटका दिया. उन्होंने सूर्यकुमार यादव को चलता किया. सूर्या खाता तक नहीं खोल सके.
इसके बाद अभिषेक शर्मा का तूफान देखने को मिला. उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और चौको-छक्कों की बारिश की. फिर 125 रनों के स्कोर पर भारत ने अभिषेक शर्मा के रूप में तीसरा विकेट गंवाया. अभिषेक शर्मा 34 गेंद पर 79 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने लगभग 233 की स्ट्राइक से रन बनाए. आखिरी में तिलक वर्मा 16 गेंद पर 19 रन और हार्दिक पांड्या 3 रन बनाकर नाबाद रहे.
इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने अर्धशतक लगाया. बटलर 44 गेंद पर 68 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. इसके अलावा इंग्लैंड का कोई खिलाड़ी 20 का आंकड़ा नहीं पार कर सता. वहीं 2 खिलाड़ियों ने सिर्फ दहाई का आंकड़ा पार किया. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. वहीं अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए.