साउथ अफ्रीका के साथ खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. अब सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन में खेला जाएगा.
मगर, इस मैच से पहले मेजबान साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है. अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाज गैराल्ड कोइट्जी दूसरे टेस्ट से रूल्ड आउट हो गए हैं. ऐसे में इस बात की जानकारी खुद बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है.
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज गैराल्ड कोइट्जी इंजरी के चलते दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी और लिखा- कोएट्जी दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी सुपरस्पोर्ट पार्क में पहले टेस्ट के दौरान पेल्विक सूजन होने के बाद भारत के खिलाफ दूसरे बेटवे टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे.