मुंबई| रविवार को डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले गये दूसरे टी 20 मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में रोमांचक सुपर ओवर में जीत हासिल की.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तहिला मैक्ग्रा और बेथ मूनी की फिफ्टी के दम पर 1 विकेट पर 187 रन बनाए थे. भारत ने स्मृति मंधाना की फिफ्टी और ऋचा घोष की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 5 विकेट पर 187 रन बनाए.
सुपर ओवर में 21 रन बनाकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम का विजय रथ रोका. इस साल टीम को टी20 में एक भी हार नहीं मिली थी. इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की टी 20 सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है.
ऋचा घोष और स्मृति मंधाना को सुपर ओवर में मैदान पर उतरने की जिम्मेदारी दी गई. पहली गेंद पर ऋचा ने जोरदा छक्का जमाया लेकिन अगली ही गेंद पर वो आउट हो गई. अगली गेंद पर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 1 रन लिया. चौथी गेंद पर मंधाना ने चौका जमाया और अगली गेंद पर जोरदार छक्का मारकर सबको रोमांचित कर दिया. आखिरी बॉल को भी उन्होंने बाउंड्री पार पहुंचाने के लिए आसमानी शॉट लगाया लेकिन रोक लिया गया. यहां 3 रन के साथ भारत ने स्कोर 21 रन का लक्ष्य रखा.
एश्ले गार्डनर के साथ उतरी एलिसा हीली ने पहली गेंद पर रेणुका ठाकुर के चौका लगाया. दूसरी गेंद पर दो रन चुराया और तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में बाउंड्री पर राधा यादव के हाथों कैच हो गई. मैक्ग्रा ने आकर स्ट्राइक ली और 1 रन लेने में कामयाब हुई. 5वीं गेंद पर चौका गया और आखिरी गेंद पर 11 रन की जरूरत थी. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबको शांत रहने को कहा. छठी बॉल पर छक्का लगा लेकिन जीत भारत की हुई. ऑस्ट्रेलिया 16 रन ही बना पाई.