ICC WC 2023 Ind Vs Nz: टीम इंडिया ने तोड़ा 20 साल का मिथक, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, अंक तालिका में पहुंची टॉप पर

विराट कोहली की मैराथन पारी के दम पर टीम इंडिया ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के अपने 5वें मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ यादगार जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत दर्ज की. इसके साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल की रेस में सबसे आगे हो गई है. वहीं, भारत को वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 सालों के बाद जीत मिली है.

टीम इंडिया के 5 मैचों में 10 अंक हो गए हैं और मेजबान टीम पॉइंट टेबल में न्यूजीलैंड को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंच गई है. कीवी टीम की इस विश्व कप में 5 मैचों में यह पहली हार है.

274 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम इंडिया ने 48 ओवर में 6 विकेट पर टारगेट हासिल की. टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 95 रन की पारी खेली जबकि कप्तान रोहित शर्मा 46 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की. दोनों को तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने आउट किया. श्रेयस अय्यर को 33 के निजी स्कोर पर बोल्ट ने कॉनवे के हाथों कैच कराया वहीं केएल राहुल 27 रन बनाकर आउट हुए. सूर्यकुमार यादव 2 रन बनाकर रन आउट हुए. रवींद्र जडेजा ने विंनिंग चौका जड़कर भारत को जीत दिलाई. जडेजा 44 गेंदों पर 39 रन बनाकर नाबाद लौटे.

न्यूजीलैंड की टीम ने इससे पहले डेरिल मिचेल के 130 और रचिन रवींद्र के 75 रन और दोनों के बीच तीसरे विकेट की 159 रन की साझेदारी से 273 रन बनाए थे.

मुख्य समाचार

अभिजीत मुहूर्त में ठीक 12 बजे हुआ भगवान राम का सूर्य तिलक, ललाट पर पड़ीं सूर्य किरण

अयोध्या में रामलला का सूर्यतिलक हो गया. अभिजीत मुहूर्त...

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 बना कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को...

30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    वक्फ संशोधन विधेयक 2025 बना कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को...

    Related Articles