आईपीएल 2025 की शुरुआती 3 मैचों में संजू सैमसन बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेले थे और सिर्फ बैटिंग की थी. दरअसल उनकी उंगली में चोट लगी थी, जिसके बाद सर्जरी हुई थी. इसी कारण वो शुरुआती मैचों में विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे.
उनकी जगह रियान पराग ने तीनों मैचों में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ (CSK) मैच के बाद संजू बेंगलुरु फिटनेस टेस्ट के लिए सेंटर ऑफ एक्सेलेंस गए थे.
अब रिपोर्ट्स के मुताबित बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सेलेंस ने संजू सैमसन को पूरी तरह फिट घोषित कर दिया है और उन्हें विकेटकीपिंग के लिए ग्रीन सिंग्नल दे दी है. अब संजू कीपिंग के साथ राजस्थान की कप्तानी भी करते नजर आएंगे. पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले से संजू सैमसन बतौर कप्तान राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे.
आईपीएल 2025 के शुरुआती 2 मैचों में राजस्थान रायल्स को हार का सामना करना पड़ा था. पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने RR को हराया. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने RR को 8 विकेट से हराया. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 6 रन से जीत हासिल की. संजू सैमसन ने SRH के खिलाफ मैच में 66 रन बनाए थे. जबकि KKR के खिलाफ 13 रन और CSK के खिलाफ 20 रन बनाए थे.