ऋतुराज गायकवाड़ एक ओवर सात छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने, दोहरा शतक भी जड़ा

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए सुर्खियों में आए युवा भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ हर कुछ महीने में कुछ ऐसा कर देते हैं जिससे उनका नाम सुर्खियों में आ ही जाता है. उनका ताजा कमाल बहुत बड़ा है.

विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में रुतुराज गायकवाड़ ने वो कर दिखाया जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी. महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए उत्तर प्रदेश के खिलाफ उन्होंने एक ओवर में सात छक्के जड़ डाले.

ऋतुराज गायकवाड़ ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले गए इस घरेलू टूर्नामेंट के दौरान क्वार्टर फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा. दिलचस्प बात ये रही कि अपने दोहरे शतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने उत्तर प्र्देश के शिवा सिंह के एक ही ओवर में 43 रन जड़ डालेे. ये पारी का 49वां ओवर था जहां गायकवाड़ का कहर देखने को मिला.

इस ओवर में ऋतुराज ने सात छक्के जड़े. इसमें एक नो-बॉल भी शामिल थी. ऋतुराज गायकवाड़ ने इसके साथ ही युवराज सिंह की याद दिला दी जिन्होंने टी20 विश्व कप 2007 में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे. यहां रुतुराज युवराज से एक कदम आगे निकल गए.

महाराष्ट्र के कप्तान व ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने इस घरेलू वनडे मैच में 159 गेंदों पर नाबाद 220 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 10 चौके और 16 छक्के शामिल थे. ये उन्हीं की पारी थी कि महाराष्ट्र ने 50 ओवर में 5 विकेट खोते हुए 330 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया.

मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles