तीन साल बाद रोहित शर्मा का शतक, ऐसा करने वाले चौथे क्रिकेटर बने

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में आखिरकार टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला गरजा और इस बार वो शतक बनाकर ही माने. लंबे समय से वनडे शतक से दूर रहे रोहित शर्मा ने धमाकेदार पारी खेलते हुए अपना 30वां वनडे शतक पूरा किया और वो वनडे इतिहास में ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बने.

रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शुरुआत से ही अपने पिछले मैच की लय को बनाकर रखा. दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन इस बार भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरा था. रोहित शर्मा ने सबसे पहले 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और शुभमन गिल के साथ शतकीय साझेदारी को भी पूरा किया.

इसके बाद रोहित शर्मा ने अपने रनों की रफ्तार बढ़ा दी और देखते-देखते उन्होंने गेंदों में अपना 30वां वनडे शतक पूरा कर लिया. रोहित शर्मा ने 27वें ओवर में आउट होने से पहले 85 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली जिसमें 6 छक्के और 9 चौके शामिल रहे. उन्होंने इस दौरान गिल के साथ पहले विकेट के लिए 212 रनों की साझेदारी को भी अंजाम दिया.

ऐसा करने वाले चौथे क्रिकेटर बने
रोहित शर्मा वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 30 शतक जड़ने वाले चौथे क्रिकेटर बन गए हैं. रोहित शर्मा को इसके लिए काफी इंतजार करना पड़ा है. रोहित शर्मा ने 2007 से 2023 के बीच 241 वनडे मैचों में ये कमाल किया है. उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी की है. दिलचस्प बात ये है कि 30 वनडे शतक जड़ने वाले चार खिलाड़ियों में तीन खिलाड़ी भारतीय हैं.

ये हैं वो नाम..
1. सचिन तेंदुलकर – 49 वनडे शतक
2. विराट कोहली – 46 वनडे शतक
3. रिकी पोंटिंग – 30 वनडे शतक
4. रोहित शर्मा – 30 वनडे शतक

तीन साल बाद वनडे शतक
रोहित शर्मा ने इससे पहले अपना आखिरी व करियर का 29वां वनडे शतक 19 जनवरी 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में जड़ा था. उन्होंने उस मैच में 119 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद से अब तक 16 वनडे पारियां खेलीं जिस दौरान कई अर्धशतकीय पारियां तो खेलीं लेकिन शतक के लिए वो तरस गए थे. इस बार रोहित ने वो कमी पूरी कर दी.










मुख्य समाचार

राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

Topics

More

    मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

    राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

    मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

    दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

    दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

    Related Articles