टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला गया. इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. खैर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में एक बड़ा मुकाम अपने करियर में हासिल किया है.
आपको बता दें रोहित शर्मा के टी-20 इंटरनेशनल करियर में 300 चौके पूरे हो गए है. इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में अपनी शानदार पारी के दौरान उन्होंने ये कारनामा किया. रोहित के इससे पहले 298 चौके थे.
इंग्लैंड के स्पिनर मोईन अली के ओवर में रोहित ने दो चौके लगातार लगाकर तीन सौ का आंकड़ा पार किया. वहीं रोहित शर्मा टीम इंडिया की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले भारतीय हैं जिन्होंने 300 चौके लगाए.
रोहित शर्मा का इंटरनेशनल करियर अभी तक बहुत ही शानदार रहा है. खासतौर पर वनडे और टी-20 में उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है. रोहित ने टी-20 में अपने 300 चौके 127वें मुकाबले में पूरे किए. रोहित इस फॉर्मेट में 150 से ऊपर सिक्स भी लगा चुके हैं. पिछले कुछ साल उनके लिए शानदार रहे हैं.
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग हैं. उन्होंने अभी तक 104 मैचों में 325 चौके लगाए है. इसके बाद अब रोहित शर्मा का नंबर आता है. हालांकि रोहित शर्मा के साथी खिलाड़ी विराट कोहली भी 298 चौके बना चुके हैं.