क्रिकेट

Ind Vs Aus-Ist Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, रोहित जडेजा और अक्षर ने टीम इंडिया को पंहुचाया मजबूत स्थिति

0

टीम इंडिया और ​ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में जारी पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन समाप्त हुआ. टीम इंडिया ने शुक्रवार को विपक्षी टीम पर 144 रनों की बढ़त बना ली है.

जिसमें रोहित शर्मा की शतकीय पारी के साथ-साथ रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने अर्धशतक लगाया. फिलहाल पटेल 52 रन और जडेजा 66 रन बनाकर नाबाद है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 321/7 रहा. रोहित शर्मा ने अपना 43वां शतक जड़ा है. टेस्ट क्रिकेट में ये उनकी 9वीं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली सेंचुरी है.

वहीं टॉड मर्फी ने अपने डेब्यू मैच में पांच विकेट हॉल की बड़ी उपलब्धि हासिल की. मर्फी ने अब तक लोकेश राहुल (20), आर अश्विन (23) चेतेश्वर पुजारा (7), विराट कोहली (12) और केएस भरत (8) को आउट कर चुके हैं. जबकि नाथन लियोन ने सूर्या का विकेट लिया. पैट कमिंस ने रोहित को बोल्ड कर उनकी शतकीय पारी का अंत किया.

पहले और दूसरे दिन शानदार खेल दिखाकर टीम इंडिया ने पहली पारी में अब तक अपना पलड़ा भारी रखा है. इससे पहले, चोट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे रविंद्र जडेजा के पांच विकेट से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 177 रन पर समेट दिया था. टीम इंडिया ने पहले दिन एक विकेट पर 77 रन बनाए थे. मेजबान टीम की नजरें पहली पारी के आधार पर बड़ी बढ़त हासिल करने पर टिकी हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version