क्रिकेट

IPL 2025 MI Vs RCB: रोमांचक मैच में बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को हराया, हार्दिक-तिलक की तूफानी पारी बेकार

MI vs RCB IPL 2025 - 1

आईपीएल 2025 के 20 वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मैच में 12 रनों से हरा दिया है. 10 साल बाद वानखेड़े में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को हराया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 221 रन बनाया था. जवाब में मुंबई इंडियंस 9 विकेट पर 209 रन ही बना सकी.

मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा ने 56 रन बनाए. जबकि हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए क्रुणाल पांड्या ने 4 विकेट चटकाए. यश दयाल और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट लिए. जबकि भुवनेश्वर कुमार को 1 सफलता मिली.

222 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा के रूप में पहला विकेट गंवा दिया. रोहित को यश दयाल ने पवेलियन भेजा. रोहित 9 गेंद रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रेयान रिकेलटन को 17 रन के निजी स्कोर पर जोश हेजलवुड ने चलता किया. इसके बाद विल जैक्स के रूप में मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका लगा. उन्हें क्रुणाल पांड्या पवेलियन भेजा. जैक्स 11 गेंद पर 22 रन बनाए. इसके बाद 99 रन के स्कोर पर मुंबई इंडियंस ने चौथा विकेट सूर्यकुमार यादव 26 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए.

12वें ओवर तक मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट गवांकर 99 रन बनाए थे. इसके बाद हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा का वानखड़े में तूफान देखने को मिला. हालांकि दोनों खिलाड़ी मुंबई को जीत नहीं दिला सके. हार्दिक और तिलक वर्मा के बीच पांचवे विकेट के लिए सिर्फ 34 गेंदों पर 89 रनों की साझेदारी हुई. तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या के आउट होते ही मुंबई इंडियंस की टीम बिखर गई और 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा. तिलक वर्मा 29 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 56 रन बनाए. जबकि हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों पर 42 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 5 विकेट पर 221 रन बनाए हैं. विराट कोहली 42 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 67 रन बनाए. वहीं रजत पटीदार ने 32 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए. जबकि जितेश शर्मा 19 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 40 रन बनाकर नाबाद रहे. देवदत्त पडिक्कल ने 22 गेंदों पर 37 रनों का योगदान दिया. मुंबई इंडियंसके लिए हार्दिक पांड्या और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट लिए. जबकि विग्नेश पुथुर को 1 सफलता मिली.

Exit mobile version