IPL 2025: आरसीबी का जीत के साथ आगाज, केकेआर को 7 विकेट से हराया-कोहली और साल्ट दहाड़े

आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 का आगाज बड़ी जीत के साथ किया है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले खेलते हुए 174 रन बनाए थे, जवाब में बेंगलुरु की टीम ने 7 विकेट शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया है. मैच में आरसीबी की जीत के हीरो विराट कोहली, फिल साल्ट रहे. वहीं गेंदबाजी में बेंगलुरु के लिए क्रुणाल पांड्या ने मैच पलट कर रख दिया था.

विराट कोहली आईपीएल 2024 के ऑरेंज कैप विजेता रहे थे, उन्होंने आईपीएल 2025 में भी अपनी लय को बरकरार रखा है. उन्होंने पहले ही मैच में 36 गेंद में 59 रनों की सधी हुई पारी खेली. उन्होंने फिल साल्ट के साथ मिलकर 95 रनों की सलामी साझेदारी की. साल्ट, जिन्होंने 31 गेंदों में 56 रन की तूफानी पारी से आरसीबी को शानदार शुरुआत दिलाई थी. दरअसल इन दोनों ने मिलकर बेंगलुरु टीम का स्कोर पावरप्ले में ही 80 रन पर पहुंचा दिया था.

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने भी 16 गेंद में 34 रनों की पारी खेल अपनी टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया. अंत में लियाम लिविंगस्टोन ने स्पेन्सर जॉनसन की गेंद पर आरसीबी के लिए विनिंग शॉट लगाया.

विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 1000 रन पूरे कर लिए हैं. यह कारनामा उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी 33वीं पारी में हासिल किया है. बता दें कि आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी डेविड वॉर्नर के नाम है, जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 1134 रन बनाए हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स की गेंदबाजी की बात करें तो वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ही एक-एक विकेट ले पाए. नरेन को छोड़कर बाकी सभी गेंदबाजों ने 10 से ज्यादा इकॉनमी रेट से रन लुटाए.

मुख्य समाचार

श्रीनगर का एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन 26 मार्च से होगा पर्यटकों के लिए खुला

श्रीनगर में स्थित इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन, जिसे...

केरल में नशीले पदार्थों के खिलाफ मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शुरू की सख्त मुहिम

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राज्य में नशीले...

Topics

More

    श्रीनगर का एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन 26 मार्च से होगा पर्यटकों के लिए खुला

    श्रीनगर में स्थित इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन, जिसे...

    Related Articles