ICC Test Ranking: अश्विन बने टेस्ट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज, जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ा

टीम इंडिया ऑफ स्पिनर आर अश्विन को दिल्ली टेस्ट में 6 विकेट लेने का फायदा मिला है. वह टेस्ट में गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं। वहीं टॉप पर मौजूद गेंदबाज जेम्स एंडरसन को न्यूजीलैंड से इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में मिली हार का खामियाजा भुगतना पड़ा है. 7 महीने से क्रिकेट से दूर रहने वाले जसप्रीत बुमराह भी चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. बुधवार को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग जारी की.

अश्विन ने इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया है. अश्विन के 864 अंक हो गए हैं. जबकि एंडरसन 859 अंको के साथ दूसरे स्थान पर हैं और पैट कमिंस 858 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

अश्विन के अलावा जडेजा और जसप्रीत बुमराह को एक-एक पायदान का फायदा हुआ है. बुमराह पांचवें से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि रविंद्र जडेजा भी नौवें से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

अश्विन पहली बार 2015 में टेस्ट में नंबर एक गेंदबाज बने थे. इसके बाद से वह लगातार पहले स्थान पर आते रहे हैं. 36 साल के अश्विन ने दिल्ली टेस्ट में 6 विकेट लिए थे. उनहोंने मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के अहम विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत में योगदान दिया था. इसके बाद उन्होंने एलेक्स कैरी को भी आउट किया था. दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती पांच में से तीन विकेट अश्विन ने लिए थे, जबकि जडेजा ने बाकी विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को छोटे स्कोर पर समेट दिया था.

अश्विन के पास अगले दो हफ्ते तक नंबर वन पर बरकरार रहने का मौका है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दो मैच हैं. तीसरा मैच इंदौर में खेला जा रहा है जबकि चौथा मैच अहमदाबाद में है. ऐसे में अश्विन दोनों टेस्ट में विकेट लेते हैं तो अगले दो हफ्ते टॉप पर रह सकते हैं. पिछले तीन हफ्ते में तीन अलग-अलग गेंदबाज पहले स्थान पर रहे हैं. अश्विन से पहले इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन पहले स्थान पर थे. वहीं एंडरसन से पहले ऑस्ट्रिलाई कप्तान पैट कमिंस पहले स्थान पर थे.

मुख्य समाचार

भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट-अप सी ब्रिज तैयार, पीएम मोदी इस दिन करेंगे उद्घाटन

साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के...

ट्रंप के नए टैरिफ से वैश्विक बाजार धड़ाम, अर्थव्यवस्था में मंदी का खतरा

​अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित नए टैरिफ्स के...

Topics

More

    ट्रंप के नए टैरिफ से वैश्विक बाजार धड़ाम, अर्थव्यवस्था में मंदी का खतरा

    ​अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित नए टैरिफ्स के...

    श्रीलंका में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, किसी विदेशी नेता को पहली बार मिला ऐसा सम्मान

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के...

    Related Articles