क्रिकेट

राजस्थान रॉयल्स की लगातार चौथी हार, दूसरे नंबर में बने रहने के लिए कोलकाता से होगा सामना

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जो उसकी टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार है। इस हार के बावजूद राजस्थान अब भी 16 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वह पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, लेकिन अब अगर वह शीर्ष-दो में बने रहना चाहती है, तो कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मैच को हर हाल में जीतना होगा।

आईपीएल में पहली बार केकेआर की टीम तालिका में शीर्ष पर रहकर ग्रुप चरण का अभियान समाप्त करेगी। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रियान पराग के 34 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 48 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में नौ विकेट पर 144 रन बनाए थे। पंजाब की ओर से कप्तान सैम करन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने दो-दो विकेट अपने नाम किए और राजस्थान को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।

पंजाब ने उत्तरदायित्वपूर्ण खेल करते हुए, कप्तान सैम करन के 41 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन के दम पर सात गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत दर्ज की। पंजाब के लिए आशुतोष शर्मा 11 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान की ओर से आवेश खान और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए, लेकिन इससे भी उनकी टीम ने नतीजे में हार को नहीं रोक सका।

Exit mobile version