IPL 2025 CSK Vs RR: रोमांचक मैच राजस्थान ने चेन्नई को 6 रन से हराया, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का अर्धशतक बेकार

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी पहली जीत हासिल की है. राजस्थान रॉयल्स ने एक रोमांचक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से हराया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 182 रन बनाए थे. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी. चेन्नई सुपर किंग्सके लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 63 रनों की पारी खेली. वहीं RR के लिए वानिंदु हसरंगा ने 4 विकेट चटकाए. जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा को 1-1 सफलता मिली.

183 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले ही ओवर में बिना खाता खोले ही रचिन रवींद्र के रूप में पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने राहुल त्रिपाठी के साथ चेन्नई सुपर किंग्सकी पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन फिर राहुल 19 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद वानिंदु हसरंगा ने शिवम दुबे को चलता किया. दुबे 10 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए.

वहीं विजय शंकर कुछ कमाल नहीं कर सके और 9 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को हसरंगा ने पवेलियन भेजा. गायकवाड़ 44 गेंद पर 63 रन बनाकर आउट हुए. फिर एमएस धोनी भी 11 गेंद पर 16 रन बनाकर संदीप शर्मा का शिकार बने. आखिरी में रवींद्र जडेजा 22 गेंद पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा.

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट पर 182 रन बनाया हैं. RR के लिए नीतीश राणा ने 36 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाए. वहीं रियान पराग ने 28 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली. संजू सैमसन 20 और शिमरन हेटमायर ने 19 रनों का योगदान दिया. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खलील अहमद, मथीशा पथिराना और नूर अहमद ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि अश्विन और जडेजा को 1-1 सफलता मिली.

मुख्य समाचार

नाम बदलने से नहीं वाला प्रदेश का कोई भला: हरीश रावत

देहरादून| उत्तराखंड में 15 जगहों और दो सड़कों के...

Topics

More

    नाम बदलने से नहीं वाला प्रदेश का कोई भला: हरीश रावत

    देहरादून| उत्तराखंड में 15 जगहों और दो सड़कों के...

    राजस्थान के बवेर में नाइट्रोजन गैस लीक से एक की मौत, 40 लोग प्रभावित

    राजस्थान के बवेर में स्थित एक फैक्ट्री में नाइट्रोजन...

    Related Articles