सेंचुरियन|…. मंगलवार से सेंचुरियन में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. खराब रोशनी और बारिश के चलते मैच 31 ओवर पहले ही स्टंप्स कर दिया गया है.
टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 70 रन बनाकर नाबाद हैं. वही कोहली ने 38, श्रेयस 31 शार्दुल 24 और रोहित शर्मा ने 17 रनों का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका के लिए कैगिसो रबाडा ने पांच, नंद्रे बर्गर ने दो और मार्को जेन्सन ने एक विकेट मिला है.
पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर टीम इंडिया के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इससे पहले टीम इंडिया ने पहले सेशन में रोहित, जायसवाल और गिल के विकेट गंवाए, जबकि दूसरे सेशन में टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, आर अश्विन और शार्दुल ठाकुर के विकेट गंवाए.
वहीं चाय के बाद टीम इंडिया ने बुमराह का विकेट गंवाया है. टीम इंडिया की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने डेब्यू किया है तो वहीं अश्विन को जडेजा की जगह खेलने का मौका मिला है. जडेजा चोटिल होने के कारण इलेवन का हिस्सा नहीं हैं.