ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 4 रन की बढ़त लेने के बाद भारत ने पांचवें और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में 141 रन पर छह विकेट गंवा दिए. टीम इंडिया की कुल बढ़त 145 रन की हो गई है और उसके चार विकेट शेष है. विकेटकीपर ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए.
दूसरे दिन का खेल खत्म होते समय रविंद्र जडेजा (नाबाद आठ) और वाशिंगटन सुंदर ( नाबाद छह रन) क्रीज पर मौजूद थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने अब तक 42 रन देकर चार विकेट लिए हैं. पैट कमिंस, ब्यू वेबस्टर को एक-एक सफलता मिली है.
पहले दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट पर 9 रन बनाए थे. कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने खराब फॉर्म से जूझ रहे उस्मान ख्वाजा (02) को पवेलियन भेज दिया. युवा ओपनर सैम कोंस्टास 7 रन बनाकर खेल रहे थे जिन्होंने बुमराह को पहली गेंद पर चौका लगाया. बुमराह और कोंस्टास के बीच हल्की बहस भी देखी गई. इससे पहले बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन भारतीय बल्लेबाजों को अति रक्षात्मक खेलने का खामियाजा भुगतना पड़ा.