नीतीश कुमार रेड्डी के ऐतिहासिक शतक के दम पर टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट मैच में वापसी कर ली है. मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के तीसरे दिन नीतीश रेड्डी छाए रहे. नीतीश ने 8वें नंबर पर उतरकर जहां इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जमाया वहीं सुंदर ने शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई.
नीतीश ने शनिवार को टीम इंडिया को पहले फॉलोऑन से बचाया फिर वॉशिंगटन सुंदर के साथ आठवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया को इस मुकाबले में ला खड़ा किया. बारिश की वजह से तीसरे दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा. स्टंप्स के समय टीम इंडिया ने 9 विकेट पर 358 रन बना लिए थे.
टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में 116 रन पीछे है जबकि उसका एक विकेट बचा हुआ है. नीतीश रेड्डी 105 रन बनाकर नाबाद हैं वहीं मोहम्मद सिराज 2 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच गौतम गंभीर का चौथे टेस्ट मैच में शुभमन गिल को बाहर कर दो स्पिनरों को खिलाने का दांव उल्टा पड़ता दिख रहा है. रविंद्र जड़ेजा (78/3) और वॉशिंगटन सुंदर (15/1) प्रभावी नहीं दिखे. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के खिलाफ स्टीव स्मिथ का हुक इतना शानदार था कि भारतीय पेसर हक्का-बक्का रह गया.
सिराज ने हालांकि लय हासिल कर चुके इस बल्लेबाज के साथ स्लेजिंग नहीं की. ऑस्ट्रेलियाई समर्थकों पर हालांकि इसका कोई असर नहीं पड़ा. वे लगातार उनकी और विराट कोहली की हूटिंग करते दिखे.