भारतीय महिला क्रिकेट टीम को टी 20 विश्व कप 2024 के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया का गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही क्षेत्र में निराशाजनक प्रदर्शन रहा और इसी वजह से टीम की करारी हार हुई है. भारतीय टीम को 58 रन से हार का सामना करना पड़ा.
भारतीय महिला टीम को 161 का लक्ष्य मिला था. टीम की बल्लेबाजी को देखते हुए ये लक्ष्य बड़ा नहीं था लेकिन टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने की वजह से भारतीय टीम कभी भी लक्ष्य तक जाती नहीं दिखी.
161 का लक्ष्य तभी हासिल किया जा सकता था जब सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर का बल्ला चलता लेकिन ये तीनों ही बल्लेबाज फ्लॉप रहीं. मंधाना 12, शेफाली 2, हरमनप्रीत कौर 15 रन बनाकर आउट हुई. इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स 13, ऋचा धोष 12 और दीप्ति शर्मा भी 13 रन बनाकर आउट हुई.
कीवी टीम ने 160 के स्कोर को बेहतरीन तरीके से डिफेंड किया. टीम इंडिया को लगातार झटका देते हुए उसे 19 ओवर में 102 रन पर रोक मैच 58 रन से जीता. ली ताहुहु सबसे सफल गेंदबाज रहीं. 4 ओवर में इस खिलाड़ी ने 15 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके असलावा इडेन कार्सन ने 2, रोजमेरी मायर ने 4 और एमिला केर ने 1 विकेट लिए.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने कप्तान सोफी डिवाइन के 36 गेंद पर नाबाद 57, प्लिमर के 23 गेंद पर 34 रन की मदद से 4 विकेट पर 160 रन बनाए. सूजी बेट्स ने 27 रन की पारी खेली.
भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रेणुका सिंह रही थी. रेणुका 2 और अरुंधती रेड्डी और आशा शोभना को 1-1 विकेट मिला.