क्रिकेट

Pak Vs Nz T20: 48 घंटे के अन्दर कीवी की टीम ने उतारा पाक का नशा, चौथे टी 20 में 115 रन से हराया

New Zealand beat Pakistan by 115 runs in 4th T20 NZ vs PAK - 1

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 5 टी 20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 21 मार्च को खेला गया था. इस मैच में सिर्फ 16 ओवर में पाकिस्तान ने 1 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. इस जीत के बाद पाकिस्तान टीम और उसके फैंस का जोश सातवें आसमान पर था लेकिन सिर्फ 48 घंटे में कीवी टीम ने ये नशा उतार दिया है. चौथे टी 20 में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 115 रन के बड़े अंतर से हराकर 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है.

बे ओवल में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. कीवी टीम को टिम सिफर्ट और फिन एलेन ने धमाकेदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 4.1 ओवर में 59 रन जोड़ दिए. इसके बाद फिन एलेन ने दूसरे विकेट के लिए मार्क चेपमैन के साथ 24 गेंद में 49 रन जोड़ बड़े स्कोर की नींव रख दी. सिफर्ट 22 गेंद में 44 और फिन 20 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए. माइकल ब्रेसवेल 26 गेंद पर नाबाद 46 रन बनाए. चैपमेन ने 24 और मिचेल ने 29 रन बनाए. कीवी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 220 रन बनाए थे. हालांकि जैसी शुरुआत थी उसे देखते हुए टीम 20 से 25 रन कम रह गई.

पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ एकमात्र ऐसे गेंदबाज रहे जिन्हें रन नहीं पड़े और विकेट भी मिले. रऊफ ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए. शाहिन ने 4 ओवर में बिना विकेट के 49, शादाब ने 4 ओवर में बिना विकेट के 49 रन लुटाए. अबरार अहमद ने 4 ओवर में 41 रन देकर 2 और अब्बास अफरीदी ने 3 ओवर में 38 रन देकर 1 विकेट लिए.

पिछले मैच में 16 ओवर में 200 से उपर का लक्ष्य हासिल कर इतरा रही पाकिस्तान के लिए इस मैच में 100 से भी उपर जाना मुश्किल था. पाकिस्तान ने 56 के स्कोर पर अपने 8 विकेट गंवा दिए थे. अब्दुल समद 44 और इरफान खान नियाजी 24 के अलावा कोई भी बल्लेबाज 2 अंकों में नहीं पहुंच सका. जैकब डफी ने 4, जैकेरी फॉक्स ने 3,विल ओ रुर्क, जेम्स निशम, ईश सोढ़ी 1-1 विकेट लिए.

Exit mobile version