Pak Vs Nz T20: 48 घंटे के अन्दर कीवी की टीम ने उतारा पाक का नशा, चौथे टी 20 में 115 रन से हराया

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 5 टी 20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 21 मार्च को खेला गया था. इस मैच में सिर्फ 16 ओवर में पाकिस्तान ने 1 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. इस जीत के बाद पाकिस्तान टीम और उसके फैंस का जोश सातवें आसमान पर था लेकिन सिर्फ 48 घंटे में कीवी टीम ने ये नशा उतार दिया है. चौथे टी 20 में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 115 रन के बड़े अंतर से हराकर 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है.

बे ओवल में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. कीवी टीम को टिम सिफर्ट और फिन एलेन ने धमाकेदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 4.1 ओवर में 59 रन जोड़ दिए. इसके बाद फिन एलेन ने दूसरे विकेट के लिए मार्क चेपमैन के साथ 24 गेंद में 49 रन जोड़ बड़े स्कोर की नींव रख दी. सिफर्ट 22 गेंद में 44 और फिन 20 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए. माइकल ब्रेसवेल 26 गेंद पर नाबाद 46 रन बनाए. चैपमेन ने 24 और मिचेल ने 29 रन बनाए. कीवी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 220 रन बनाए थे. हालांकि जैसी शुरुआत थी उसे देखते हुए टीम 20 से 25 रन कम रह गई.

पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ एकमात्र ऐसे गेंदबाज रहे जिन्हें रन नहीं पड़े और विकेट भी मिले. रऊफ ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए. शाहिन ने 4 ओवर में बिना विकेट के 49, शादाब ने 4 ओवर में बिना विकेट के 49 रन लुटाए. अबरार अहमद ने 4 ओवर में 41 रन देकर 2 और अब्बास अफरीदी ने 3 ओवर में 38 रन देकर 1 विकेट लिए.

पिछले मैच में 16 ओवर में 200 से उपर का लक्ष्य हासिल कर इतरा रही पाकिस्तान के लिए इस मैच में 100 से भी उपर जाना मुश्किल था. पाकिस्तान ने 56 के स्कोर पर अपने 8 विकेट गंवा दिए थे. अब्दुल समद 44 और इरफान खान नियाजी 24 के अलावा कोई भी बल्लेबाज 2 अंकों में नहीं पहुंच सका. जैकब डफी ने 4, जैकेरी फॉक्स ने 3,विल ओ रुर्क, जेम्स निशम, ईश सोढ़ी 1-1 विकेट लिए.

मुख्य समाचार

पाहलगाम हमले के बाद पाक मंत्री का दावा: भारत की सैन्य कार्रवाई अब तय!

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा मुहम्मद आसिफ ने 28...

आधार प्रमाणीकरण ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2024-25 में 2,707 करोड़ लेनदेन पार

नई दिल्ली, 28 अप्रैल 2025: भारत में डिजिटल पहचान...

दक्षिण वज़ीरिस्तान के वाना में भीषण बम धमाका, 7 की मौत, कई घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दक्षिण वज़ीरिस्तान जिले...

पुतिन ने 8 मई से विजय दिवस के मौके पर 3 दिन का एकतरफा सीजफायर घोषित किया

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 28 अप्रैल 2025 को...

विज्ञापन

Topics

    More

    पाहलगाम हमले के बाद पाक मंत्री का दावा: भारत की सैन्य कार्रवाई अब तय!

    पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा मुहम्मद आसिफ ने 28...

    दक्षिण वज़ीरिस्तान के वाना में भीषण बम धमाका, 7 की मौत, कई घायल

    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दक्षिण वज़ीरिस्तान जिले...

    Related Articles