मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 के 54वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया है. मुंबई ने हैदराबाद को 7 रन से करारी शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 8 विकेट पर 173 रन बनाए. जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने 3 विकेट पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मुंबई के लिए सूर्या ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 102 नाबाद रन बनाए. जबकि तिलक वर्मा ने 37 रनों का योगदान दिया. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मार्को जेनसेन, भुवनेश्वर कुमार और पैट कमिंस को 1-1 सफलता मिली.
174 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही. 26 रन पर ही टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया. ईशान किशन को मार्को जेनसेन ने चलता किया. ईशान 9 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रोहित शर्मा महज 4 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने. नमनधीर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने मुंबई की पारी को आगे बढ़ाया और शानदार जीत दिलाई. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 79 रन पर 143 रनों की साझेदारी हुई. सूर्या ने 51 गेंद में 12 चौके और 6 छक्के की मदद से 102 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं तिलक वर्मा 32 गेंद पर 37 रन बनाकर नाबाद रहे.
मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 8 विकेट पर 173 रन बनाए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. वहीं पैट कमिंस 35 रन बनाकर नाबाद रहे. मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या और पियूष चावला ने 3-3 विकेट लिए. जबकि जसप्रीत बुमराह और अंशुल कंबोज को 1-1 सफलता मिली.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन फिर 56 रन के स्कोर पर अभिषेक शर्मा के रूप में हैदराबाद को पहला झटका लगा. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेजा. इसके बाद 68 रन के स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद को अंशुल कंबोज ने दूसरा झटका दिया. अंशुल कंबोज ने मयंक अग्रवाल को अपना शिकार बनाया. मयंक 5 रन बनाकर चलते बने.
इसके बाद ट्रेविस हेड को पीयूष चावला ने चलता किया. हेड 30 गेंद पर 48 रन बनाकर आउट हुए.फिर नितीश रेड्डी को हार्दिक पांड्या ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. नितीश रेड्डी 15 गेंद पर 20 रन बनाए. जबकि हेनरिक क्लासेन महज 2 रन बनाकर पीयूष चावला के शिकार बने. मार्को जानेसन 17, शाहबाज अहमद 10 और अब्दुल समद 3 रन बनाकर आउट हुए. आखिरी में कप्तान पैट कमिंस की 17 गेंद पर 35 रन की पारी ने हैदराबाद को एक सम्मनजनक स्कोर पर पहुंचाया.