IPL 2025 CSK Vs MI: सूर्यकुमार और रोहित का तूफान, सीएसके को 9 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 38वां मैच वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सीएसके के बीच खेला गया. ये मैच बेहद रोमांचक रहा. लेकिन अंत में जीत मुंबई इंडियंस की हुई जिसमें रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारियों की अहम भूमिका रही. 177 के लक्ष्य को एमआई ने 15.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई को शुरुआत अच्छी मिली और रोहित शर्मा रयान रिकल्टन ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े. रिकल्टन 24 रन बनाकर आउट हुए लेकिन ये सीएसके के लिए आखिरी विकेट था. इसके बाद आए सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर नाबाद 114 रन जोड़कर टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी.

रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में अबतक असफल रहे थे लेकिन इस मैच में वे जबरदस्त लय में नजर आए. रोहित ने 45 गेंद में 6 छक्के और 4 चौके लगाते हुए नाबाद 76 रन बनाए. वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी इस मैच में 30 गेंद में 5 छक्के और 6 चौके लगाते हुए 68 रन बनाए. सूर्या ने 26 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया था. इस जीत के साथ एमआई छठे स्थान पर पहुंच गई है.

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी. सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 176 रन बनाए थे. सीएसके के लिए रवींद्र जडेजा ने नाबाद 53 और शिवम दुबे ने 50 रन बनाए थे. अपना पहला मैच खेल रहे आयुष म्हात्रे ने 15 गेंद पर 32 रन बनाए थे.

मुख्य समाचार

क्या बिहार के अगले सीएम होंगे चिराग पासवान! क्यों उठी लगी ये मांग

बिहार में विधानसभा चुनाव की हलचलें तेज हो चुकी...

भारत समेत दुनिया के पांच देशों में भूकंप के झटके, लोगो में फैली दहशत

भारत समेत दुनिया के पांच देशों में सोमवार तड़के...

विज्ञापन

Topics

More

    भारत समेत दुनिया के पांच देशों में भूकंप के झटके, लोगो में फैली दहशत

    भारत समेत दुनिया के पांच देशों में सोमवार तड़के...

    Related Articles