टीम इंडिया के खिलाफ एशिया कप के फाइनल मुकाबले से पहले श्रीलंकाई टीम को बड़ा झटका लगा है. रविवार को टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल खेला जाना है, लेकिन मेजबान श्रीलंका की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.
श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर महीश तीक्ष्णा टीम इंडिया के खिलाफ फाइनल नहीं खेल पाएंगे. दरअसल, महीश तीक्ष्णा को चोट के कारण बाहर होना पड़ा है. पिछले मैच के दौरान महीश तीक्ष्णा चोटिल हो गए थे. अब इस चोट के कारण महीश तीक्ष्णा एशिया कप का फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगे.
रविवार को एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया और श्रीलंका की टीमें कोलंबो के मैदान पर आमने-सामने होगी. वहीं, यह खिताबी मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा.
दाशुन शनाका की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम ने सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया. हालांकि, टीम इंडिया के खिलाफ श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा था. इस तरह श्रीलंकाई टीम ने 4 प्वॉइंट्स के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की की. बहरहाल, एक बार फिर दोनों टीमें खिताब जीतने के लिए दम लगाएगी.
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया 4 प्वॉइंट्स के साथ फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. टीम इंडिया ने सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया. हालांकि, रोहित शर्मा की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
लेकिन इस मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी थी. बहरहाल, टीम इंडिया और श्रीलंका की टीम फाइनल में पहुंची है. जबकि बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम फाइनल के लिए क्वॉलीफाई करने में नाकाम रही.