लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस के साथ खेले गए मैच में अपने घरेलू मैदान पर 6 विकेट से एक शानदार जीत दर्ज कर ली है. टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस को हराकर लखनऊ की टीम ने अंक तालिका में छलांग मारी है. इस मैच की बात करें, तो पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 181 रनों का लक्ष्य तय किया था, जिसे लखनऊ ने आखिरी ओवर में हासिल किया और एक अहम जीत अपने नाम की.
गुजरात टाइटंस के साथ खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसे लखनऊ सुपर जायंट्स ने 19.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और जीत दर्ज कर ली. लखनऊ की पारी की बात करें, तो पहले विकेट के लिए एडेन मार्करम और ऋषभ पंत ने 65 रन जोड़े.
मगर, एक बार फिर पंत बड़ा स्कोर नहीं बना सके और 18 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हो गए. मगर, मार्करम ने 31 गेंदों पर 58 रनों की अहम पारी खेली. वहीं, लखनऊ की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे निकोलस पूरन, जिन्होंने 34 गेंदों में 7 छक्कों और 1 चौके की मदद से 61 रन बनाए. डेविड मिलर 7 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में आयुष बडोनी ने छक्का लगाकर अपनी टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया और 6 विकेट से जीत दर्ज की.
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभाल रहे ऋषभ पंत बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 6 मैचों में 40 रन बनाए हैं. वाकई बल्ले से पंत पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. मगर, अच्छी बात ये है कि लखनऊ की टीम जीत की पटरी पर लौट चुकी है और गुजरात को घरेलू मैदान पर हराकर उन्होंने जीत की हैट्रिक लगा दी है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई गुजरात टाइटंस की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए थे. गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 60, साई सुदर्शन ने 56 रन की अहम पारी खेली थी. हालांकि, ये कहना गलत नहीं होगा कि लखनऊ सुपर जायंट्स मजबूत शुरुआत को आगे नहीं बढ़ा पाई और 180/6 के स्कोर तक ही पहुंच सकी.