2028 ओलंपिक खेलों का आयोजन लॉस एंजिल्स में होगा. जिसमें दर्शक क्रिकेट का भी लुत्फ उठा सकेंगे. पिछले साल इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (IOC) ने ये बड़ा ऐलान किया था. इसके मुताबिक 125 साल बाद क्रिकेट को इस बड़े इवेंट में शामिल किया जाएगा. टी20 फॉर्मैट में ये खेला जाएगा. मेंस और वीमेंस दोनों का इवेंट आयोजित किया जाएगा. कुल 6 टीमें इसमें हिस्सा लेने वाली हैं.
अगले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट के खेल में मेंस और वीमेंस दोनों के इवेंट होंगे. इस दौरान दोनों इवेंट में 6-6 टीमें गोल्ड के लिए आपस में प्रतिस्पर्धा करेंगी. इन टीमों के चयन का आधार आईसीसी टी20 रैंकिंग होगा. जो भी टीमें टी20 रैंकिंग में टॉप-6 में मौजूद होंगी, वो 2028 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी. इससे पहले सन् 1900 में पेरिस ओलंपिक में क्रिकेट को रखा गया था. जिसमें ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच एक दो-दिवसीय मैच खेला गया था.
आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग के अनुसार टॉप-6 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका शामिल हैं. टीम इंडिया पहले पायदान पर काबिज है. वहीं पाकिस्तान इस लिस्ट का हिस्सा नहीं है. पड़ोसी टीम फिलहाल सातवें पायदान पर मौजूद है. ओलंपिक 2028 खेलने के लिए उन्हें टॉप-छह में जगह बनानी होगी. अगले दो-तीन सालों में यह टीम टॉप-6 में आने की कोशिश करेगी.
2028 ओलंपिक में भारत शिरकत कर सकता है. हालांकि उनकी टीम के दो प्रमुख खिलाड़ी रोहित शर्मा व विराट कोहली इस इवेंट का हिस्सा नहीं बन सकेंगे. दरअसल ये टी20 फॉर्मैट में आयोजित किया जाएगा. वहीं रोहित और विराट पिछले साल टी20 अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में इंडियन टीम अपने दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बिना ही उतरेगी.
हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान विराट कोहली ने 2028 ओलंपिक खेलने को लेकर मजाकिया अंदाज में कहा,
“ओलंपिक का कुछ कह नहीं सकता. शायद अगर हम गोल्ड मेडल के लिए खेल रहे हैं, तो मैं बस एक मैच के लिए वापस आकर मेडल लेकर घर चला जाऊंगा.”