IPL 2024 MI Vs KKR: शानदार जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंची कोलकाता, हार से खत्म हुईं मुंबई की सारी उम्मीदें

शनिवार को आईपीएल के 60वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में कमाल का खेल दिखाते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. ईडेन-गार्डेन्स में मुंबई इंडियंस के साथ खेले गए मुकाबले में केकेआर ने 18 रन से जीत दर्ज की. इसी के साथ वह आईपीएल 2024 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.

वहीं, मुंबई के लिए ये हार काफी दर्दनाक है, क्योंकि इस हार के साथ ही प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई है.

मुंबई इंडियंस की टीम कोलकाता के दिए 158 रनों के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 18 रन से मैच हार गई. इस मैच को बारिश के चलते 16-16 ओवरों का कर दिया गया था. जहां, पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने 157 रन बनाए थे. लेकिन, मुंबई की टीम 16 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 139 के स्कोर तक ही पहुंच पाई और 18 रन से मैच गंवा बैठी.

मुंबई की पारी की बात करें, तो ईसान किशन (40) के बल्ले से सबसे बड़ी पारी आई. रोहित शर्मा 19, सूर्यकुमार यादव 11, तिलक वर्मा 32, हार्दिक पांड्या 2, नेहाल वडेरा 3, नमन धिर 17 के स्कोर पर आउट हुए. वहीं अंशुल कामबोज 2 और पीयूष चावला 1 रन पर नाबाद लौटे.

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्लेबाजी करने बल्लेबाजी के लिए बुलाया था. कोलकाता नाइट राइडर्स को शुरुआत अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई थी. पावर प्ले में ही कोलकाता के 3 विकेट गंवा दिए थे. फिलिप सॉल्ट 6, सुनील नरेन गोल्डन डक पर और कप्तान श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर आउट हो गए.इसके बाद वेंकटेश अय्यर 42(21) रन बनाकर आउट हुए.

नितीश राणा 33(23) रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तिलक वर्मा ने उन्हें रन आउट कर चलता कर दिया. आंद्रे रसेल 24(14), रिंकू सिंह 20(12) रन पर आउट हुए. आखिर में रमनदीप सिंह 8 गेंद पर 17 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तरह खराब शुरुआत से उबरकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 158 रनों का लक्ष्य दिया था.

एक ओर जहां, कोलकाता ने जीत के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वह इस सीजन अंतिम-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. वहीं, मुंबई अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. हालांकि, सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.

मुख्य समाचार

‘Empuraan’ के निर्माता की कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा, ₹1000 करोड़ के FEMA उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म 'Empuraan'...

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

संसद के उच्च सदन राज्यसभा व निम्न सदन लोकसभा...

Topics

More

    संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

    संसद के उच्च सदन राज्यसभा व निम्न सदन लोकसभा...

    यशस्वी जायसवाल ने मुंबई छोड़कर गोवा का रुख क्यों किया? जानिए पीछे की असली वजह

    ​भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई...

    भारत के लिए अमेरिकी टैरिफ में राहत, शुल्क 27% से घटाकर 26% किया गया

    ​अमेरिकी प्रशासन ने भारत से आयातित वस्तुओं पर लगाए...

    Related Articles