टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इससे ठीक पहले विराट कोहली भारत लौट आए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कोहली फैमिली इमरजेंसी की वजह से लौटे हैं.
वहीं ऋतुराज गायकवाड़ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. गायकवाड़ चोट से जूझ रहे हैं और वे अभी तक फिट नहीं हो सके हैं. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला जाना है.
क्रिकबज की एक खबर के मुताबिक कोहली फैमिली इमरजेंसी की वजह से भारत लौटे हैं. लेकिन पूरा मामला क्या है, यह अभी तक पता नहीं चल सका है. टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह है कि कोहली जल्द ही वापस आ जाएंगे.
वे टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच में हिस्सा भी लेंगे. कोहली ने तीन दिन पहले ही भारत आने की इजाजत ले ली थी. वे इंडिया लौटने की वजह से प्रैक्टिस में हिस्सा नहीं ले पाए.