क्रिकेट

IND vs ENG: टीम इंडिया के नाम रहा तीसरा दिन, टीम इंडिया ने बनाई 322 रनों की बढ़त, यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शतक

Advertisement

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेला जा रहा तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. टीम इंडिया ने 322 रनों की बढ़त ले ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 445 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ 319 रन ही बना सकी.

इससे टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 126 रनों की बढ़त मिल गई. इसके बाद टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी की और बेहतरीन शतक जड़ा. वहीं शुभमन गिल 65 रन बनाकर नाबाद हैं. जिसकी वजह से टीम इंडिया ने 322 रनों की बढ़त ले ली है.

यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए. दूसरी पारी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए. इसके बाद जायसवाल ने शुभमन गिल के साथ पारी को आगे बढ़ाया. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया. उन्होंने अपनी सेंचुरी 122 गेंदों में पूरी की है. हालांकि अब वह 133 गेंदों में 104 रनों पर पीठ में दर्द की वजह से रिटायर हर्ट हो गए थे.

वहीं कुलदीप यादव 3 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे हैं. रजत पाटीदार जीरो पर आउट हुए. इंग्लैंड के लिए जो रूट और टॉम हार्टली ने एक-एक विकेट लिया. राजकोट टेस्ट में अब दो दिन शेष हैं. टीम इंडिया के पास अभी 8 विकेट हैं. उसने 300 से ज्यादा रनों की बढ़त भी बना ली है. लिहाजा इंग्लैंड की टीम के लिए अब टेंशन बढ़ने वाली है.

Exit mobile version