क्रिकेट

चौथा टी20: गिल, जयसवाल की शानदार पारी से टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया, सीरीज 2-2 से बराबर

लॉडरहिल, (यूएसए)|….. शनिवार को टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला फ्लोरिडा में खेला गया. वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टीम के खिलाफ इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी.

टीम इंडिया ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. शिमरोन होटमायर की फिफ्टी के दम पर वेस्टइंडीज ने 7 विकेट पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया.

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की धमाकेदार 165 रन की साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने 9 विकेट के जीत हासिल कर 2-2 की बराबरी बनाई. रविवार को 5वां और निर्णायक टी20 खेला जाना है.

यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 84 रन की पारी खेली तो शुभमन गिल 77 रन बनाकर आउट हुए.

Exit mobile version