टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की, 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है. टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने 31 रन की तूफानी पारी खेली जिसने मैच का पासा पलक झपकते ही पलट कर रख दिया था.
इसके बाद श्रीकर भरत और पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिला दी. पुजारा 31 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं केएस भरत 22 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से 2 विकेट नाथन लियोन तो एक विकेट मर्फी लेने में सफल रहे.
इससे पहले तीसरे दिन भारतीय स्पिनर अश्विन और जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 113 रनों पर ढेर कर दिया. जडेजा ने 7 विकेट तो वहीं अश्विन ने 3 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया को 114 रनों की बढ़त मिली जिससे अब टीम इंडिया को जीत के लिए 115 रनों का टारगेट मिला था.
बता दें कि पिछले 36 से दिल्ली में टीम इंडिया कोई टेस्ट मैच नहीं हारी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया ने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने में कामयाबी पाई है.