राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 रन से हरा दिया. हैदराबाद के सामने जीत के लिए 145 रन का लक्ष्य था, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी के सामने वह 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी.
हैदराबाद की तरफ से मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 49 रन की पारी खेली. आखिर में हेनरिक क्लासेन ने तेजी से 19 गेंद में 31 रन बनाए, लेकिन वह मैच फिनिश नहीं कर पाए. दिल्ली की ओर से अक्षर पटेल और ऑनरिक नॉर्खिया ने 2-2 जबकि इशांत शर्मा ने 1 विकेट चटकाए.
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से अक्षर पटेल और मनीष पांडे ने 34-34 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज चल नहीं पाया. हैदराबाद की तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने 3 और भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट झटके.
145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन हैरी ब्रूक का बल्ला एक और बार नहीं चला. वह 14 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ऑनरिक नॉर्खिया ने क्लीन बोल्ड किया. दूसरे विकेट के लिए मयंक अग्रवाल और राहुल त्रिपाठी ने 38 रन की साझेदारी की, लेकिन मयंक अग्रवाल 39 गेंद पर 49 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद हैदराबाद ने 16 रन के भीतर 3 और विकेट गंवा दिए.
हैदराबाद को कप्तान मार्करम ने उम्मीद थी कि वह मैच फिनिश करेंगे, लेकिन अक्षर पटेल ने उन्हें 3 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. उसके बाद हैदराबाद की टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. जिसका नतीजा था कि आखिरी ओवर में टीम 13 रन नहीं बना पाई.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल तीसरी ही गेंद पर उसने फिल सॉल्ट का विकेट गंवा दिया. सॉल्ट बिना खाता खोले भुवनेश्वर की गेंद पर हेनरिक क्लासेन के हाथो कैच आउट हुए. दूसरे विकेट के लिए मार्श और वॉर्नर ने तेजी से 38 रन जोड़े, लेकिन टी नटराजन ने मार्श को 25 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. दिल्ली को सबसे बड़ा झटका वॉर्नर के रुप में लगा. उन्हें 21 रन के निजी स्कोर पर वाशिंगटन सुंदर ने ब्रूक के हाथो कैच करवाया. इसी ओवर में दिल्ली को दो और झटके लगे. पहले सरफराज खान और फिर अमन हाकिम आउट हुए.
मनीष पांडे और अक्षर पटेल ने छठे विकेट के लिए 69 रन जोड़े और दिल्ली की कुछ हद तक वापसी करा दी. अक्षर पटेल को 34 रन के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने क्लीन बोल्ड किया.