Ind W Vs Bag W: भारतीय महिला टीम ने दूसरा वनडे 108 रनों से जीता, जेमिमा और देविका ने दिखाया अपना दम

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 108 रनों की बड़ी जीत दर्ज करने के साथ सीरीज को अब 1-1 से बराबरी पर ला दिया है. ढाका के शेर-ए बांग्ला स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय विमेंस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए, जिसमें जेमिमा रोड्रिग्स ने 78 गेंदों में 86 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पारी 120 रनों पर ही सिमट गई. जेमिमा ने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए 4 विकेट अपने नाम किए.

बांग्लादेश विमेंस टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था. भारतीय महिला टीम को 17 के स्कोर पर पहला झटका प्रिया पूनिया के रूप में लगा जो सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. इसके बाद 68 के स्कोर तक टीम ने 3 विकेट गंवा दिए.

यहां से कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने मिलकर पारी को संभाला, लेकिन हाथ में दर्द की वजह से हरमनप्रीत रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गई.

जेमिमा ने इसके बाद हरलीन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दोनों के बीच में 55 रनों की साझेदारी देखने को मिली. हरलीन जहां 25 रन बनाकर आउट हुई वहीं जेमिमा ने अपनी 86 रनों की पारी में 9 चौके लगाए. दोनों के पवेलियन लौटने के बाद पारी के अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी करने वापस उतरी कप्तान हरमनप्रीत ने अपना अर्धशतक पूरा करने के साथ स्कोर को 228 तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. बांग्लादेश की तरफ से बॉलिंग में सुल्ताना खातून और नाहिदा अख्तेर ने 2-2 विकेट हासिल किए.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article