क्रिकेट

श्रीलंका के खिलाफ 3 टी 20 और 3 वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया की घोषणा, इन खिलाड़ियों की छुट्टी

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ 3 टी 20 और 3 वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. बीसीसीआई ने एक ही साथ टी 20 और वनडे टीम की घोषणा की है. दोनों फॉर्मेट के लिए स्कवॉड में 15-15 खिलाड़ियो को जगह दी गई है. रिपोर्टों के मुताबिक हार्दिक पांड्या को टी 20 की कप्तानी से हाथ धोना पड़ा है. सूर्यकुमार यादव को टी 20 का कप्तान बनाया गया है जबकि शुभमन गिल उपकप्तान होंगे.टीम में हार्दिक पांड्या को भी जगह मिली है.

वहीं वनडे टीम में रिपोर्टों के मुताबिक रोहित शर्मा, विराट कोहली की वापसी हुई है. जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में है जबकि वनडे की उपकप्तानी भी शुभमन गिल को मिली है. दोनों ही फॉर्मेट में गिल को कप्तानी देने का अर्थ है बीसीसीआई गिल को लेकर सीरियस है और भविष्य में उन्हें तीनों ही टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है.

इन खिलाड़ियों की छुट्टी

जिंबाब्वे दौरे पर गए युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा, और ध्रुव जुरेल को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है वहीं आवेश खान और मुकेश कुमार को भी टी 20 के साथ ही वनडे टीम में भी जगह नहीं मिली है. रियान पराग दोनों ही फॉर्मेट में जगह बनााने में कामयाब रहे हैं जबकि संजू सैमसन को सिर्फ टी 20 में जगह मिली है. वनडे में दूसरे विकेटकीपर के रुप में केएल राहुल को जगह मिली है. हर्षित राणा को वनडे टीम में जगह मिली है.

टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज.

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.

Exit mobile version